दिल्ली हाई कोर्ट में ED ने अरविंद केजरीवाल को मिली नियमित जमानत पर लगाई रोक
दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ ED ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। दिल्ली हाई कोर्ट में ED ने अरविंद केजरीवाल को मिली नियमित जमानत का विरोध किया। हाई कोर्ट ने ED की याचिका पर सुनवाई पूरी होने तक निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाई। सुनवाई के बाद ही साफ होगा कि केजरीवाल आज रिहा होंगे या नहीं।
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय से शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया।