गोण्डा में मतदान केंद्र का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने पर कई न्यूज पोर्टल पर मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार 

गोण्डा में मतदान केंद्र का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने पर कई न्यूज पोर्टल पर मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार 

गोंडा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मतदान के पूर्व मतदान केंद्र का वीडियो बताकर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में डीएम के निर्देश पर पुलिस ने कई न्यूज़ पोर्टल पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुश्रवण समिति के प्रभारी अधिकारी प्रेम कुमार ठाकुर ने पांच सोशल प्लेटफार्म आईडी पर मुकदमा दर्ज कराया है।  इनमें सोशल साइट्स एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम की अलग अलग पांच आईडी शामिल है। पुलिस शिकायत में कहा कि मीडिया हाउस से मिलता जुलता नाम रखकर आम जनमानस को भ्रामक, असत्यापित तथ्य व अश्लीलता फैलाकर जिले की छवि धूमिल कर रहे थे। साथ ही मतदान कर्मिकों को हतोत्साहित कर रहे थे। मामले में एक्स प्लेटफार्म की आईडी न्यूज एक्सप्रेस यूपी, स्वातंत्र समाचार, फेसबुक आईडी अवध स्पीड न्यूज,सुनील दुबे इंस्टाग्राम, एमडी भारत आईडी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच प्रभारी निरीक्षक  अपराध शंभू सिंह ने बताया कि मामले में महादेव मौर्य निवासी मेंहदी हाता नचनी करनैलगंज, वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कादीपुर करनैलगंज को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय रवाना किया गया।

 

सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें

जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ अवांछित तत्व लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी भी संदेश या वीडियो संदेश को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें। सोशल मीडिया पर कोई भी संवेदनशील सामग्री पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रसारित करनी चाहिए। बिना पुष्टि के भ्रामक सूचना फैलाकर आप न केवल किसी की भावनाओं को आहत करेंगे बल्कि यह अपराध भी है। गलत सूचना या अफवाहों को फैलाने से बचें।

Back to top button