संतकबीरनगर में दो चौकी इंचार्ज समेत 11 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
संतकबीरनगर में दो चौकी इंचार्ज समेत 11 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
उप्र संतकबीरनगर जिले के एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कांटे और बखिरा के चौकी इंचार्ज समेत 11 पुलिस कर्मियों को गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया। लाइन हाजिर किए गए पुलिस कर्मियों को अग्रिम आदेश तक पुलिस लाइन में विशेष प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है। इसके अलावा अन्य ड्यूटी ली जाएगी। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
कांटे और बखिरा चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। घटनाओं का अनावरण करने और रोकने में चौकी इंचार्ज अक्षम साबित हो रहे थे। इसके अलावा जन शिकायतों के निस्तारण में रुचि नहीं ले रहे थे। ऐसी शिकायतें लगातार एसपी को मिल रही थीं। जिसकी वजह से एसपी ने कांटे के चौकी इंचार्ज एसआई राकेश कुमार और बखिरा के चौकी इंचार्ज एसआई धर्मेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।