बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की लगातार कोशिश, बीएसएफ ने खदेड़ा

कोलकाता: बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के सजग जवानों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों की एक बड़ी कोशिश का विफल कर उन्हें वापिस बांग्लादेश खदेड़ दिया। 15-20 बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में दक्षिण बंगाल सीमावर्ती के तहत क्षेत्रीय मुख्यालय कोलकाता के बिना तारबंदी के इलाके में रात को बीएसएफ की सीमा चौकी कल्याणी के जवानों पर तेजधार वाले हथियारों से जानलेवा हमला कर बलपूर्वक घुसपैठ करने की कोशिश की। सीमा चौकी- कल्याणी, 05वीं बटालियन के बहादुर जवानों द्वारा आत्मरक्षा में पीएजी से की गयी फायरिंग के जरिए घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर बांग्लादेशी अवैध घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश खदेड़ दिया।जानकारी के अनुसार लगभग रात 10.40 बजे सीमा चौकी कल्याणी 05 वीं बटालियन के जवानों ने ड्यूटी के दौरान उन्होंने 15-20 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की कुछ संदिग्ध हरकतें देखीं, जो बौर झील को पार करने के बाद बांग्लादेश की तरफ से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने तुरंत घुसपैठियों को रुकने के लिए चेतावनी दी उन्हें पकड़ने के लिए उनकी ओर दौड़े, लेकिन तस्करों ने कोई ध्यान नहीं दिया आक्रामक मुद्रा दिखाते हुए तेज धार वाले हथियार लेकर जबरदस्ती भारतीय सीमा में घुस आये। अपने जीवन के लिए खतरे सरकारी संपत्ति को संभावित नुकसान को भांपते हुए जवान पीएजी का 01 राउंड फायर किया, लेकिन राउंड मिसफायर हो गया इसके साथी जवान ने भी एक राउंड फायर किया, लेकिन वह राउंड भी मिसफायर हो गया।तब तक दोनों जवानों को घुसपैठियों ने घेर कर हमला बोल दिया। जैसे तैसे जवान ने अपने आप को बचाते हुए, अपनी आत्मरक्षा में घुसपैठियों की तरफ 01 ओर राउंड फायर किया। फायरिंग के बाद, सभी घुसपठिये बाउर झील में घनी ऊंची जलकुंभी का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भाग गए।।इसके अलावा ठीक इसी तरह के हमले दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय कृष्णानगर में सीमा चौकी रनघाट, 68वीं बटालियन व नूनागंज, 08 वीं बटालियन में मवेशी तस्करों द्वारा हमला व क्षेत्रीय मुख्यालय मालदा में सीमा चौकी नदिरखाना, 70वीं बटालियन तथा क्षेत्रीय मुख्यालय कोलकाता में सीमा चौकी कल्याणी, 05 वीं बटालियन में भी हमले की घटनाये हुई जहां अपने बचाव में जवानों ने बांग्लादेशी तस्करों पर स्टन ग्रेनेड, पीएजी एवं अन्य हथियारों से फायर कर तस्करी व अवैध घुसपैठ की घटनाओं को नाकाम किया 3 गाय व भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी जब्त किये। इस घटना के बाद बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के साथ मीटिंग भी की गयी, जहाँ बांग्लादेशी तस्करों द्वारा बिना उकसावे के किए गए जानलेवा हमले की घटना पर ज़ोरदार विरोध दर्ज कराया गया। हमले बचाव में की गयी गोलीबारी के संबंध में संबंधित पुलिस स्टेशन में प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button