29 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह

कोलकाता: 100 दिनों के बकाया राशि की मांग को लेकर तृणमूल खेमे ने दिल्ली में धरना दिया था। इस बार बीजेपी तृणमूल की मांगों का जवाब देने के लिए कोलकाता के धर्मतल्ला में 29 को रैली करेगी। बंगाल बीजेपी ने अगले बुधवार को रैली को सफल बनाने के लिए राज्यभर में जन जागरूकता अभियान चला रही है। सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल में लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कोलकोता रैली में भाग लेने मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले बुधवार को सुबह 11:05 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली से कोलकाता के लिए रवाना होंगे. वह 1:00 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद अमित शाह कोलकाता हवाई अड्डे से रेस कोर्स के रॉयल कलकत्ता टर्फ कोर्स के लिए एक हेलीकॉप्टर लें। वहां से कार से धर्मतल्ला सभा मंच पर आएंगे। दोपहर दो बजे से मंच पर भाषण देंगे। सवा तीन बजे तक वहां रहने के बाद फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button