मध्य प्रदेश में सरकार अब लागू करेगी स्मार्ट पीडीएस सिस्टम
भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार अब स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने जा रही है। इसमें उपभोक्ताओं के डेटा को केंद्र सरकार के सॉफ्टवेयर से लिंक किया जाएगा और वाहनों की निगरानी के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाया जाएगा। यह प्रणाली वितरण की प्रभावशीलता में सुधार लाएगी। वहीं अब एक उपभोक्ता का दो जगह नाम नहीं रह सकेगा। इसमें सॉफ्टवेयर के माध्यम से नामों का मिलान किया जाएगा। वहीं अपात्र लोगों को सूची से बाहर किया जाएगा।