हिन्दुस्तान में जन्मे हर हिंदुस्तानी को देश की एकता – अखण्डता और आपसी भाई चारा बरकरार रखने के लिए आगे आना होगा: सलीम इक़बाल शेरवानी

प्रयागराज 04 फरवरी । हिन्दुस्तान में जन्मे हर हिंदुस्तानी को देश की एकता – अखण्डता और आपसी भाई चारा बरकरार रखने के लिए आगे आना होगा । उक्त उदगार समाजवादी  पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार माननीय सलीम इक़बाल शेरवानी ने प्रयागराज के कान्हा श्याम होटल में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में समाजवादी पार्टी एवं शेरवानी विकास मंच के कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुए किया ।
समाजवादी नेता मा. शेरवानी ने कहा हिन्दू – मुसलमान के नाम पर पूरे देश मे नफरत फैलानेवाली भारतीय जनता पार्टी के लोग और उनके नेता देश के किसान, मजदूर, बेरोजगार, छात्र, बेटी की सुरक्षा,और देश की गिरती हुई अर्थ व्यवस्था पर बात नही करना चाहते है । देश की जनता का मौजूदा समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिये तरह तरह के प्रोपगंडा करते रहते है लेकिन समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर इन फिरकापरस्तों को उनके मक़सद में कामयाब नही होने देंगे ।
अडानी के मुद्दे पर श्री शेरवानी ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुई आरोप लगाया कि जीवन बीमा और स्टेट बैंक को अडानी ग्रुप का शेयर खरीदने के लिए सरकार ने मजबूर किया है यदि उपभोक्ताओं का पैसा डूबा तो उसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार होगी ।
श्री शेरवानी ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि युवाओं से रोजगार छिनने वाली, सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेचने वाली, सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेन्शन छिनने वाली, देश को धार्मिक उन्माद की आग में झोंकने की साजिश करने वाली किसान मजदूर विरोधी सरकार की उखाड़ फेंकने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा । स्वागत व सम्मान समारोह के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी बब्बन दुबे व शेरवानी विकास मंच के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने मा.सलीम शेरवानी को चाँदी का मुकुट और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया व एकावन किलो का माला पहनाकर स्वागत किया । अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री वीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व विधायक हाजी परवेज़, विभागाध्यक्ष माननीय सुनीता, निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष इफ़्तेख़ार हुसैन, वरिष्ठ समाजवादी नेता तारिक सईद अज़्ज़ु, महबूब उस्मानी, रमाकान्त पटेल, सादिक हुसैन सिद्दीकी, रविन्द्र यादव को भी अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। क्राईम प्रिवेंशन काउन्सिल ऑफ इंडिया एवं नारी उद्धार एवं विकास संस्था के लोगो ने भी माननीय शेरवानी जी का स्वागत किया। AIMIM के अबरार अहमद ने सैकड़ो साथियों के साथ शेरवानी जी के सामने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सभी वक्ताओं ने सलीम शेरवानी को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर बधाई देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन शेरवानी विकास मंच के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय एवं अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष इफ़्तेख़ार हुसैन ने किया । इस अवसर पर माननीय वीरेन्द्र सिंह, बब्बन दुबे, योगेश यादव, सुश्री सुनीता, धर्मराज पटेल, हाजी परवेज़, तारिक सईद अज़्ज़ु , रविन्द्र यादव,रमाकान्त पटेल, महबूब उस्मानी, विनय पाण्डेय , आज़म खान, रोबिन लोहिया, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद गौस , प्रांशु दुबे, रउफ भाई, मुन्ना, संजय तिवारी, सुनील पाण्डेय, इरफात अली, टी एन मिश्रा, दिनेश गुप्ता, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button