कप्तानगंज सीएचसी पर डॉक्टर और आशा संगिनी में हुआ विवाद ओपीडी बंद

कप्तानगंज सीएचसी पर डॉक्टर और आशा संगिनी में हुआ विवाद ओपीडी बंद

उप्र बस्ती जिले के सीएचसी कप्तानगंज में शनिवार दोपहर एक डाक्टर और आशा संगिनी में विवाद हो गया। विवाद के कारण सभी चिकित्सक ओपीडी बंदकर काम ठप कर दिए, जिससे मरीज परेशान होने लगे। इसकी सूचना डीएम को दी गई तो हड़कंप मच गया। मामले की जांच करने सीएमओ डॉ. आरएस दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक सहित एमओआईसी से बातकर मामले की रिपोर्ट तलब की।
सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. अनूप कुमार और डॉ. राफिया खातून के अलावा डॉ. पारसनाथ चौधरी और एमओआईसी डॉ. अभय सिंह ओपीडी में मरीज देख रहे थे। इसी दौरान 12 बजे के करीब ओपीडी में मौजूद डॉ. अनूप कुमार से आशा कार्यकत्री तारा सिंह, संगिनी शिवाजी से कहा-सुनी हो गई। डॉ. अनूप सहित चिकित्सकों का आरोप था कि आशा संगिनी और कुछ आशाएं मरीज का पर्चा बाहर जांच कराने के लिए छीन लेती हैं। शोर सुनकर अन्य चिकित्सक भी जुट गए। मामला बढ़ता देखकर सभी डॉक्टर ओपीडी बंद कर बाहर आ गए।
सीएमओ से डॉक्टरों ने आशा संगिनी के मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि महिला होने का फायदा उठाकर आशा संगिनी विवाद करती हैं। वहीं आशा संगिनी ने कहा कि डॉक्टर हमलोगों को दलाल कहते हैं जबकि डॉक्टर जांच में कमीशन लेते हैं। इस मामले में एमओआईसी डॉ. अभय सिंह से सभी चिकित्सकों के बयान लेकर रिपोर्ट तलब की। इस बाबत सीएमओ आरएस दुबे ने कहा कि जांच रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेजी जाएगी। जांच में यह बात सामने आई है कि आशा संगिनी डॉक्टरों पर बेवजह दबाव बनाती हैं, जिससे विवाद हो रहा है।

Back to top button