अचानक बुलडोजर पहुंचने पर अयोध्या में नाराज व्यापारियों ने किया हंगामा
अचानक बुलडोजर पहुंचने पर अयोध्या में नाराज व्यापारियों ने किया हंगामा
उप्र अयोध्या में रामपथ चौड़ीकरण में प्रशासन का अभियान जारी है। इस मामले में व्यापारियों का आरोप है कि बुलडोजर से तोड़ने के लिए प्रशासन के कर्मी आ जाते हैं, इसकी सूचना कुछ ही समय पहले दी जाती है। जिससे व्यापारियों को अपनी दुकान, मकान खाली करने में दिक्कत हो रही है। पिछले दो दिनों में बुलडोजर नयाघाट से बाबूबाजार तक पहुंच गया है। व्यापारी नेता नंदकुमार गुप्ता नंदू ने बताया कि गुरुवार रात नौ बजे नरहन मंदिर, मद्रासी मंदिर, हरिसिंह धर्मशाला के करीब दो दर्जन व्यापारियों को दो घंटे के अंदर दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया गया। दुकान से सामान निकालने और पहले मुआवजा देने के बाद तोड़ने की मांग करते हुए लामबंद होते हुए व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि पहले मुआवजा दिया जाय। दुकानदार को दुकान खाली कर छत काटने का समय देने के बाद ही तोड़फोड़ किया जाना चाहिए। ताकि व्यापारियों की बची दुकानें बच सकें।