राव कोचिंग सेंटर हादसे के बाद कोचिंग के खिलाफ दिल्ली में निकला बुलडोजर,ओल्ड राजेंद्र नगर पहुंचा

नईदिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर में पहुंचा बुलडोजर।अवैध अतिक्रमण के खिलाफ MCD ले रही है एक्शन। शनिवार को राव आईएएस स्टडी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की हुई थी मौत। गौरतलब है इसके पहले मेयर शैली ओबेराय के निर्देश पर राजेंद्र नगर में MCD का बड़ा एक्शन, नियमों का उल्लंघन करके कमर्शल गीतिविधियां चला रहे 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील किए गए। कल भी जारी रहेगी कार्रवाई। गौरतलब है दिल्ली में UPSC के एक कोचिंग में किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। लेकिन इनके पास संसाधन प्राथमिक विद्यालय जितना भी नहीं होता। ओल्ड राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर के कोचिंग संस्थान के पास 40 से 42000 छात्र होना एक सामान्य बात है। इसके पहले ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के बारे में लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “…वे छात्र IAS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई…एक दशक से AAP दिल्ली में सत्ता भोग रही है लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम नहीं कर रही है। पिछले 2 सालों से MCD AAP के अधीन है और दिल्ली जल बोर्ड भी उनके अधीन है…मैं गृह मंत्रालय से मामले की जांच के लिए एक समिति बनाने का अनुरोध करती हूं…”

Back to top button