हरैया विधायक अजय सिंह ने 18 स्मृतिद्वारों का किया उद्घाटन

हरैया विधायक अजय सिंह ने 18 स्मृतिद्वारों का किया उद्घाटन

उप्र बस्ती हर्रैया विधानसभा के परशुरामपुर विकासखण्ड में एक करोड़ 49 लाख की लागत से बने 18 स्मृतिद्वारों का उद्घाटन बुधवार को हुआ। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने क्षेत्र के संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महापुरुषों के परिजनों को सम्मानित कर उनके साथ स्मृति द्वारों का उद्घाटन किया।

परसरामपुर विकास खंड के मड़रिया चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति द्वार, नारायणपुर में काली प्रसाद, जगदीशपुर में मोतीलाल कुर्मी, भैसहा में अमर सिंह, अहिरौली में गोमती पाण्डेय, सलेमपुर पाण्डेय में देवता कुमार, परशुरामपुर में गया प्रसाद, तलहवापुर में युगल सिंह, ब्लॉक के बगल महावीर कलवार गुप्ता एवं ईदन बख्श, सिकंदरपुर रोड पर माता प्रसाद गुप्ता तथा रामबरन, बरहपुर पाण्डेय में युगल किशोर गुप्ता, ज्ञान दास गुप्ता तथा रामबरन गुप्ता, धर्मपुर में जानकी सिंह और झिनकाई सिंह, ठाकुरपुर में रामकिशोर, मखौड़ा धाम पर भगवान श्री राम की उद्भावस्थली मखधाम मखौड़ा द्वार, टेढ़ाघाट महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार, कोहरायें चौराहा पर डॉ भीमराव अंबेडकर स्मृति द्वार, जगदीशपुर में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप नारायण पाण्डेय (कोट साहब) स्मृति द्वार सहित कुल 18 स्मृति द्वारों का उद्घाटन हुआ। इस दौरान श्रवण तिवारी, अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह, राममणि मिश्र, पंकज मिश्रा, सोनू सिंह, विनोद गुप्ता, राम ललित पाण्डेय, वीरू सिंह, बिक्कू जगत मोहन सिंह, पप्पू वर्मा, पंचम वर्मा, सुनील त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, अतुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Back to top button