विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी के ​शिकायत पर विजिलेंस टीम की जांच शुरू

विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी के ​शिकायत पर विजिलेंस टीम की जांच शुरू

उप्र बस्ती जिले में यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष को विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने बिजली विभाग के विजिलेंस टीम के कारनामों लि​खित शिकायत किया था। जिसकी जांच शुरू हो गई है। विधायक ने अध्यक्ष को लिखे पत्र में टीम के लोगों व विभागीय कर्मियों पर किसानों से धन उगाही व उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मुख्य अभियंता ने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन कर रिपोर्ट तलब की है। टीम के सदस्य इं. चंद्रशेखर कुमार का कहना है कि पहले चरण में शिकायती-पत्र के सत्यापन की जांच कराई जा रही है। इसके बाद सम्बंधित से पूछताछ कर सत्यता का पता लगाया जाएगा। विद्युत चोरी रोकने के लिए जोन स्तर पर गठित विजिलेंस टीम पहले भी सवालों के घेरे में आ चुकी है। टीम पर विद्युत चोरी के मामले पकड़ने के बाद पकड़े गए व्यक्ति से धन उगाही का आरोप लगता रहा है। विधायक राजेंद्र चौधरी की शिकायत के बाद एक बार फिर विजिलेंस टीम सुर्खियों में है। शिकायती-पत्र में कहा गया है कि विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से विजिलेंस टीम बड़े पैमाने पर धन उगाही कर रही है। 13 व 14 जून को विजिलेंस टीम के साथ टीजी-टू, लाइनमैन व एक बिचौलिये ने खम्हरिया, कांटे खैरा, हरिहरपुर, अहिरौली आदि गांव में जाकर कई किसानों से धन उगाही की। बिचौलिया फोन पर धन की मांग करता है, जो किसान धन नहीं दे पाते उनके खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई की जाती है। विधायक का कहना है कि विजिलेंस टीम, संलिप्त विभागीय कर्मी व बिचौलिये की कॉल डिटेल की जांच की जाए तो सारा मामला सामने आ सकता है। दोषी अधिकारियों व कर्मियों को जांच कराकर दंडित किया जाना जरूरी है।

Back to top button