सूरज हत्याकांड के फरार आरोपी गिरफ्तार

सूरज हत्याकांड के फरार आरोपी गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में नगर थाना के कूड़ी गांव में मंगलवार को हुई वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी प्रदीप का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और हत्या के समय पहने हुए कपड़े बरामद किए गए हैं। इन कपड़ों पर खून के छीटे पड़े हुए हैं।पुलिस कार्यालय पर गुरुवार को एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी प्रदीप निवासी कूड़ी के पास कोई मोबाइल या अन्य ऐसा माध्यम नहीं था, जिसके सहारे को उसे ट्रेस करने में मदद मिल सके। सीओ कलवारी विनय चौहान की अगुवाई में थानेदार जनार्दन प्रसाद सहित चार टीमें की उसकी तलाश में जुटी थीं। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को उसे तिलकपुर शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। कूड़ी गांव में मंगलवार देर रात सूरज (25) पुत्र रंजीत राव को उसके पड़ोसी प्रदीप ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी गुंजन की तहरीर पर पुलिस ने गांव के प्रदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद, उप निरीक्षक श्रवण यादव, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश गुप्ता, कांस्टेबल रामसिंह यादव, संतकुमार प्रजापति, मंजीत यादव, इशांत, अजय और धनवन्त गुप्ता थाना नगर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button