बांदा में एमकाॅम की छात्रा समेत दो ने फांसी लगाकर दी जान

 

बांदा  जिले के बबेरु कस्बे मे मोबाइल न दिलवाने से नाराज स्नातक छात्रा ने कमरे के अंदर छत के छल्ले पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एक अन्य घटना में मटौंध थाना क्षेत्र के हरदोनी गांव में बीमारी से परेशान युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
बबेरू के कमासिन रोड निवासी रक्षा सोनी (24) पुत्री रामनारायण सोनी ने मंगलवार की रात कमरे के अंदर छत के छल्ले पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर के बाद मौके पर पहुंचे घरवालों ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरवालों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई हरीओम ने बताया कि रक्षा एमकाम की छात्रा थी। वह पिता से चार दिन पहले नया मोबाइल खरीदने की मांग कर रही थी। पिता ने मोबाइल फोन दिलाने से मना कर दिया। इसी से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
दूसरी घटना मे मटौंध इलाके के हरदोनी गांव निवासी साधना (23) पुत्री शिवकिशोर ने मंगलवार की शाम कमरे के अंदर पंखे की हुक पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। खेत से लौटी मां माया ने देखा तो दरवाजे बंद थे। कुंडी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। किसी तरह दरवाजा खोलकर परिजन अंदर पहंुचे। देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतार लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में लिखा था कि वह सिर के दर्द के परेशान है। एक वर्ष से उसका उपचार चल रहा है। ठीक न होने पर उसने खुदकुशी कर ली। यही बात मृतका के परिजन भी बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button