क्राइम ब्रांच दिल्ली से बताकर दो आईटी इंजीनियर को रंगदारी के लिए अगवा किया हरियाणा का बदमाश मुठभेड़ में घायल
नोएडा: #नोएडा_फेज-1 थाना पुलिस की डीएनडी मोड़ शनि मंदिर के पास मुठभेड़ में कार सवार बदमाश मनीष निवासी रोहतक हरियाणा को लगी गोली। मनीष को पूर्व में बाक्सर गैंग से गैंगवार में भी हरियाणा में गोली लगी थी।
पुलिस के मुताबिक ये बदमाश और उसका एक साथी खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली से बताकर दो आईटी इंजीनियर को अगवा कर रंगदारी के लिए लेकर गुरुवार को जा रहे थे. पुलिस टीम से सामना होने पर छोड़ कर भाग गए थे. इसके बाद केस दर्ज कर तलाश की जा रही थी. शुक्रवार को फिर मुठभेड़ हुई।