शासन के फरमान अब निजी कंमपनियां नही करा पायेंगी राजकीय आईटीआई की परीक्षा
शासन के फरमान अब निजी कंमपनियां नही करा पायेंगी राजकीय आईटीआई की परीक्षा
उप्र बस्तीआईटीआई की होने वाली वार्षिक परीक्षा अब निजी कंमपनियां नही करा पायेंगी। शासन के फरमान के बाद राजकीय आईटीआई में परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। निजी क्षेत्र में लगातार हो रहे पेपर लीक के कारण सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है। इसे देखते हुए शासन ने अब आईटीआई की परीक्षा राजकीय संस्थान में ही कराए जाने का निर्णय लिया है।
जिले में चार राजकीय व 27 निजी क्षेत्र के आईटीआई संचालित हैं। यहां पर विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इनकी वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन होती है, जिसके लिए निजी कम्प्यूटर सेंटरों को ठेका दिया जाता रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार निजी सेंटरों पर परीक्षा कराए जाने की सख्त मनाही है। उच्च स्तर पर यह निर्देशित किया गया है कि परीक्षा की तैयारी राजकीय संस्थानों में अभी से शुरू कर दी जाए। किसी भी हालत में परीक्षा राजकीय संस्थान में ही होनी है।
नोडल प्रधानाचार्य गोविंद कुमार का कहना है कि परीक्षा की तैयारियां की जा रही है। वार्षिक परीक्षा के लिए राजकीय आईटीआई बस्ती के कम्प्यूटर लैब में कुल 95 कम्प्यूटर लगाए जा रहे हैं। बस्ती के अलावा राजकीय आईटीआई रुधौली को रिजर्व परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले के सभी प्रशिक्षुओं की परीक्षा बस्ती में ही होगी।