उत्तर प्रदेश में अब प्रतिवर्ष आयोजित होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अब प्रतिवर्ष आयोजित होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो।।प्रत्येक वर्ष 21 से 25 सितंबर को आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा उद्घाटन। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण के कर्टन रेजर का आज इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में हुआ भव्य आयोजन। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन आर आई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी तथा एमएसएमई खादी व ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान ने संयुक्त रूप से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लोगो एवं निर्धारित तिथियों का किया अनावरण।  उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का निर्माण करने एवं प्रदेश के उत्पादों की इंटरनेशनल मार्केट में पहुंच को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से अब उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का 21 से 25 सितंबर तक इंडिया एक्सपो एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया जाएगा। इसी क्रम में आज इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण के कर्टन रेजर का आयोजन किया गया, जिसमें औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन आर आई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री नंद गोपाल नंदी तथा एमएसएमई खादी व ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री राकेश सचान के द्वारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण के कर्टन रेजर का शुभारंभ करते हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लोगो एवं निर्धारित तिथियों का संयुक्त रूप से अनावरण किया गया।*
*यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण के कर्टन रेजर के आयोजन अवसर पर माननीय मंत्री नंदगोपाल नंदी जी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश एवं प्रदेश की बागडोर इस समय एक तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों में है, जिससे हमारे देश और प्रदेश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम गांव एवं पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निरंतर किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर निर्माण करने की मा0 मुख्यमंत्री की जो स्पष्ट मंशा है उसको पूर्ण करने में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन प्रतिवर्ष करना एक ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा और प्रतिवर्ष यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन होने से प्रदेश के उत्पादों को नेशनल एवं इंटरनेशनल मार्केट में भी अलग पहचान मिलेगी, जिसका उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाला इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा एवं इसमें देश-विदेश के उद्योग भी प्रतिभाग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है, जिसमें हमारे निर्यातकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे माननीय मंत्री जी के अथक प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश भारत का पांचवा सबसे बड़ा निर्यातक राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि उद्यम की स्थापना करने से पहले उद्यमी जहां उद्यम स्थापित करना चाहते हैं, वहां पर आने जाने की सुदृढ़ व्यवस्था की खोज करते हैं, इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट गौतम बुद्ध नगर में जेवर एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिसका जल्द ही आगामी वर्ष में ट्रायल भी होगा। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में सिर्फ दो एयरपोर्ट हुआ करते थे और आज उत्तर प्रदेश के अंदर वर्तमान में 9 एयरपोर्ट संचालित हैं। उन्होंने कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में वृहद स्तर पर निवेश किया जाए, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आपको भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा।*
*इस अवसर पर माननीय मंत्री राकेश सचान जी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी ही इतिहासिक पहल होगी कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में प्रति वर्ष 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रमोट किए जाने के लिए वृहद बाजार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का नया ग्रोथ इंजन है तथा देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है जो लगातार तेजी से बढ़ रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों तथा सुशासन ने प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए एक समग्र इको सिस्टम का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2023 में संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त हुए 33 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव इस तथ्य की पुष्टि करते हैं। इन प्रयासों के साथ ही उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की संकल्पना उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रमोट किए जाने के लिए नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले एक फेयर के रूप में की गई है, जिसकी ट्रेड कम्युनिटी में एक अलग पहचान होगी। यह उत्तर प्रदेश का पहला हाईब्रिड बी2बी तथा बी2सी एक्सपो है, जहां राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ताओं के समक्ष प्रदेश के एमएसएमई, वृहद इण्डस्ट्रीज, आई.टी./ आईटीईएस, टूरिज्म व हॉस्पिटेलिटी, एजुकेशन एवं फाइनेंशियल सर्विसेस, हेल्थ, टेक्सटाइल्स, एग्रो व फूड प्रोसेसिंग, स्टार्टअप, जी.आई टैग, टॉय एसोसिएशन्स व क्लस्टर्स, ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, रिन्यूवेबल एनर्जी, इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स, डिजीटल इंडिया मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, एमएसई सीडीपी, साफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क ऑफ इंडिया, ओडीओपी जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर्स की शोकेसिंग एक छत के नीचे की जायेगी। प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाने वाला यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश के निर्यातकों, उद्यमियों, हस्तशिल्पियों के लिए वरदान सिद्ध होगा। उत्पादों तथा सेवाओं के मेगा शो के रूप में यह शो विश्व भर के बायर्स के लिए वन स्टॉप सोसिंग डेस्टीनेशन होगा। यह प्रदेश के इकोनॉमिक इको सिस्टम को बढ़ाने के साथ आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने में सतत् सहायता करेगा।*
*इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश देश का नया ग्रोथ इंजन है तथा देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है जो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लगातार तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का जो निर्णय है कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा यह उत्तर प्रदेश की प्रगति में एक नया अध्याय लिखेगा। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के आर्थिक एवं औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रेड शो होगा। यह फ्लैगशिप इवेंट समकालीन बायर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक वन स्टॉप डेस्टीनेशन है। एक्सपो में प्रमुख उत्पाद क्षेत्रों के 2000 से अधिक मैन्युफैक्चर्स व एक्सपोटर्स द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों जैसे बनारस की गुलाबी मीनाकारी व सिल्क, बांदा सजर स्टोन, कन्नौज इत्र, लखनऊ चिकनकारी, मुरादाबाद का ब्रासवेयर, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी आदि विशेष रूप से प्रदर्शन के लिए रखे जाएंगे। 5 दिवसीय इस कार्यक्रम में बी2बी तथा बी2सी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विभिन्न उत्पादों/सेवा क्षेत्रों पर फोकस किया जायेगा। शो के दौरान विभिन्न उपयोगी विषयों पर सेमिनार, बी2बी कॉनक्लेव तथा प्रजेन्टेशन भी आयोजित किए जाएंगे।*
*इस अवसर पर माननीय मंत्रियों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत तथा टूल किट वितरण योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को टूल किट का वितरण भी किया गया।*
*इस अवसर पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश के सचिव प्रांजल यादव, एसीओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आनंद वरदान, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, चेयरमैन एक्सपो मार्ट राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button