राष्ट्रीय छात्र पंचायत ने छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए दिया ज्ञापन
शासन व प्रशासन द्वारा राजनीति की नर्सरी छात्र संघ को खत्म करने का किया जा रहा प्रयास
गोंडा। राष्ट्रीय छात्र पंचायत शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं को लेकर के समय-समय पर आवाज उठाता रहा है। इसी क्रम मे जिले के एकमात्र महाविद्यालय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए एक ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि विगत कई वर्षों से छात्र संघ चुनाव बंद पड़ा हुआ है जिसे राजनीति की नर्सरी कहा जाता है। वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए शासन व प्रशासन द्वारा उसी को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि छात्र के पथ प्रदर्शक शिक्षकों को अपने अगुवा की जरूरत है तो छात्रों को भी अपने नेतृत्वकर्ता की आवश्यकता है। इसीलिए शनिवार को महाविद्यालय के छात्र छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर के छात्र पंचायत के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि शासन व प्रशासन द्वारा राजनीति की नर्सरी छात्र संघ को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिस प्रकार शिक्षकों को अपने अगुवा की आवश्यकता छात्रों को भी अपने नेतृत्वकर्ता की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रमुख कार्यकर्ता आलोक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र पंचायत, शैलेश तिवारी उपाध्यक्ष, प्रिंस गुप्ता जिला मंत्री, धीरेंद्र प्रताप मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।