काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को बिना नुकसान के एएसआई जांच को तैयार
मुस्लिम पक्ष के वकील के न आने से 30 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को ज्ञानवापी परिसर के अंदर मिले शिवलिंग के साइंस्टीफिक सर्वे की मांग वाराणसी न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने एएसआई से पूछा बगैर शिवलिंग खंडित किए जांच संभव है। एएसआई की तरफ से पेश अधिकारी ने कहा कि अगर कोर्ट निर्देशित करती है तो वह जांच में सक्षम है। मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता के कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते अब 30 नवंबर को कोर्ट करेगी आगे की सुनवाई।