ऑपरेशन त्रिनेत’ से अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद- आईजी आरके भारद्वाज

ऑपरेशन त्रिनेत’ से अपराध नियंत्रण में मिलेगी मदद- आईजी आरके भारद्वाज

उप्र बस्ती मंडल के आईजी आरके भारद्वाज और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी की अगुवाई में गुरूवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कार्यशाला का आायोजन किया गया। आईजी ने सभी सर्किल के सीओ व थानों के प्रभारियों को निर्देश किया कि अपने-अपने क्षेत्र में उन स्थानों को प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित कर लें, जहां सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हैं। कैमरे लगने के साथ ही उनका प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। कार्यशाला में आई एक्पर्ट टीम ने डेमो देकर बताया कि यह पूरा सिस्टम किस तरह काम करेगा। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि ‘ऑपरेशन त्रिनेत’ अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के निर्देश पर जनसुरक्षा और अपराध नियंत्रण के मकसद से चलाया जा रहा है। में सीसीटीबी कैमरों के महत्व के दृष्टिगत गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र के नाम से एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने सम्भ्रान्त लोगों, संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों आदि की मदद से सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, तिराहो पर निर्धारित मानक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की अपील की। गोष्ठी में उपस्थित सभी सर्किल के सीओ, थाना प्रभारी को इस अभियान की प्रक्रिया और इससे जुड़े महत्वपूर्ण तकनीकी और व्यहारिक तथ्यों की जानकारी दी गई। एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी व अन्य मौजूद रहे

Back to top button