बंद पड़े घर से चोरों ने 25 लाख के जेवरात उड़ाया

बंद पड़े घर से चोरों ने 25 लाख के जेवरात उड़ाया

उप्र बस्ती जिले में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर कस्वा निवासी अनिल सोनी के तीन माह से बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया। छत के रास्ते दरवाजा तोड़ कर घर में दाखिल हुए चोरों ने लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह कुछ काम के सिलसिले में मई से सपरिवार बहराइच जनपद के शाहपुरवा गायघाट में रह रहे थे। काम पूरा होने पर वह रविवार को घर पहुंचे। घर का ताला खोलकर जब अंदर दाखिल हुए तो सारा सामान बिखरा देख कर उनके होश उड़ गए। घर की दूसरी मंजिल पर पहुंचने पर देखा कि दरवाजा टूटा हुआ है। कमरे में रखी आलमारी व उसके लाकर का लाक टूटा हुआ है। बताया कि आलमारी के लाकर में सोने का हार, चूड़ी, चार चेन, छह अंगूठी, ढाई किलो चांदी के समान, दो पीस हीरा सहित 25 लाख के जेवर गायब थे। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button