विपक्षियों पर बरसे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बोले-रेल जिहाद चला रहे
हरदोई में ब्राह्मण सम्मेलन में पहुंचे पूर्व डिप्युटी सीएम एवं राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमकर घेरा। श्री शर्मा ने कहा कि रेल जिहाद चल रहा है, ये कभी पत्थर कभी सिलेंडर और पेट्रोल रखकर ट्रेन दुर्घटना करवाना चाहते हैं, इन्हें राम मंदिर का निर्माण भी नहीं सुहा रहा है।
हरदोई के आर्यकन्या विद्यालय में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने विपक्षी दलों को निशाने पर रखा, बोले कि देश को खण्ड-खण्ड करने का जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए वो सपा,बसपा,कांग्रेस और आप करना चाहते हैं।
दिनेश शर्मा ने कहा कि यह को रेल जिहाद चला रहे हैं रेल का एक्सीडेंट कर दो, कहीं यह गैस का सिलेंडर रख देते हैं,कहीं सीमेंट रख देते हैं और कहीं पेट्रोल बोतल का बम रख देते हैं। ये भारत मे हजारों,लाखों लोगों को मारकर अस्थिरता फैलाना चाह रहे हैं।
राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा कि इनको राम मंदिर का निर्माण नहीं सुहा रहा है। तिलक लगाए हुए और पूजा करते हुए नरेंद्र मोदी और योगी खटक रहे हैं। इसलिए इनकी बांटो,काटो छांटो की राजनीति से दूर रहना है।
ब्राह्मण सम्मेलन में बोलते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि उनसे किसी ने पूछा ब्राह्मण को क्या दिया,हमने कहा कि ब्राह्मण अपने देवी देवताओं का सम्मान और काशी,मथुरा और अयोध्या चाहता है। वो अपना सम्मान चाहता है। देवी देवताओं के मंदिरों की रक्षा के लिए कौन खड़ा हुआ। बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जाता है पर अखिलेश जी,खटखटा फटाफट वाले नेता जी अमेरिका में चले गए भारत की बुराई कर ली पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए अपने अपनी असनखेन क्यों मूंद ली, क्योंकि आप तुष्टीकरण के जनक हैं।