जीवीएम ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का रेड किलर चैम्पियन
जीवीएम ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का रेड किलर चैम्पियन
उप्र बस्ती जिले में स्व. राम बचन सिंह डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रेड किलर क्रिकेट क्लब ने एसएसबी पुरानी बस्ती को हरा कर जीवीएम ट्राफी जीत ली। विजेता व उपविजेता टीम को सीडीओ डॉ. राजेश प्रजापति व जयघोष रेडियो की सीईओ डॉ. श्रेया ने पुरस्कृत किया।
नेशनल फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में एसएसबी पुरानी बस्ती की टीम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । निर्धारित आठ ओवर में टीम ने 27 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी रेड किलर की टीम ने दो गेंद पहले ही लक्ष्य पूरा कर मैच जीत ट्राफी अपने नाम किया। संस्था के संरक्षक जीवीएम कांवेंट स्कूल के डायरेक्टर संतोष सिंह ने अतिथियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
समापन अवसर पर सीडीओडॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि खेल में जीत हार नहीं होता, खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। आरसीसी ग्रुप के चेयरमैन शैलेश चौधरी ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। संयोजक इमरान अली ने अतिथिओं काआभार व्यक्त किया। इस मौके पर तमाम खिलाड़ी व अन्य लोग मौजूद रहे।