सिद्धार्थनगर में लग्जरी कार से बकरे चोरी करने वाले चार गिरफ्तार केस दर्ज
सिद्धार्थनगर में लग्जरी कार से बकरे चोरी करने वाले चार गिरफ्तार केस दर्ज
रिपोर्ट-श्रीकांत पांडेय
उप्र सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में बकरा चोरी करने वाले चार हाईटेक बकरा चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चार बकरे भी बरामद किए। चारों आरोपी बहराइच जिले के निवासी हैं।
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के कई गांवों से दर्जनों बकरे पिछले 10 दिनों में चोरी हुए हैं। बकरा चोर रात के अंधेरे में जब लोग सो जाते तो कार से पहुंचते और उस पर लोड कर फरार हो जाते। एक ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी कि उसका बकरा व बकरी नीली कार सवार बदमाश उठा ले गए। वह जब जाग गया तो चाकू दिखा कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई। रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में नीली रंग की कार से चार लोग पहुंचे और बकरा चुरा लिया। इसकी सूचना पुलिस को हुई तो उसने पीछा करना शुरू कर दिया।पुलिस घेराबंदी कर कार को चेचराफ गांव के पास रोक लिया। उस पर से चार बकरे बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में सुहेब पुत्र सब्बू निवासी मंसूरगंज थाना दरगाह शरीफ जिला बहराइच, जाफर उर्फ भूरे पुत्र मोइउद्दीन व इकबाल पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी मोकलियागंज थाना रिसिया जिला बहराइच, आवेश पुत्र शाहिद निवासी छोटी तकिया थाना कोतवाली बहराइच शामिल हैं। आरोपियों ने इस बात को कुबूल किया कि वह लोग बहराइच से बकरा चोरी करने आते थे। चोरी के बकरों को लेकर जाकर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसआई धर्मेंद्र प्रजापति, एसआई नंदलाल सरोज, हेड कांस्टेबल दिनेश चंद्र यादव, भूपेंद्र कुमार सिंह, आत्मा नंद यादव, कांस्टेबल हरिकेश पासवान, गगनदीप कुमार बकरा चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।