अटेवा के नेतृत्व में यूपीएस-एनपीएस के विरोध में निकाला गया आक्रोश मार्च
अटेवा के नेतृत्व में यूपीएस-एनपीएस के विरोध में निकाला गया आक्रोश मार्च

अटेवा के जिला अध्यक्ष तौआब अली ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) देश के शिक्षकों-कर्मचारियों के हित में नहीं है। कर्मचारी इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। उसे सिर्फ व सिर्फ पुरानी पेंशन चाहिए।
मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी व डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि जब सरकार एक देश एक विधान के फार्मूले पर कार्य कर रही है तो एक देश एक पेंशन लागू करने में क्या परेशानी है। जिला महामंत्री विजय नाथ तिवारी, प्रमोद ओझा, देवेंद्र तिवारी व बृजेश वर्मा ने कहा कि यूपीएस में कर्मचारियों के वर्षों से जमा धन जब्त कर लिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान विनोद प्रकाश वर्मा, राहुल उपाध्याय, सुरेंद्र यादव, नीरज वर्मा, कैलाश नाथ, राकेश सिंह, जितेंद्र वरुण, फूलचंद वर्मा ने अपना विचार रखा।
आक्रोश मार्च को उत्तर प्रदेश माशि संघ (एकजुट), अखिल भारतीय प्राशि संघ, पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, पीडब्लूडी वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल टीचर संघ, ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन, प्रोफेसर टीचर एंड नॉन टीचिंग इंप्लाइज बीइंग उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ, जूनियर शिक्षक संघ, शिक्षा मित्र संघ, उत्तर प्रदेश नर्सेज संघ, सुआक्टा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, एक्सरे टेक्नीशियन संघ ने समर्थन दिया।