सीबीआई आएगा जीएसटी सिंडीकेट माफिया तिहार जेल जाएगा : सांसद राजू विष्ट

उत्तर बंगाल के रास्ते हो रहे जीएसटी, गुटका, सुपारी, कोयला तस्करी धंधेबाज कर रहे 70 लाख प्रतिदिन की वसूली

सीबीआई आएगा जीएसटी सिंडीकेट माफिया तिहार जेल जाएगा : सांसद राजू विष्ट
– उत्तर बंगाल के रास्ते हो रहे जीएसटी, गुटका, सुपारी, कोयला तस्करी धंधेबाज कर रहे 70 लाख प्रतिदिन की वसूली
-वसूली का पैसे भेजे जा रहे नवान्न, दक्षिण बंगाल से बड़ा घोटाला उत्तर बंगाल में
– ऐसे लोग हो जाए सावधान ,गृहमंत्री का नाम लेकर धंधे को दिया जा रहा अंजाम
अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी चिकन नेक क्षेत्र के रास्ते प्रतिदिन 100 करोड़ की जीएसटी, सुपारी, गुटका, कोयला आदि की तस्करी और 60 से 70 लाख की वसूली सिंडीकेट को लेकर दार्जिलिंग के सांसद सह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव आग बबूला है। उन्होंने कहा की जीएसटी चोरी, सुपारी तस्करी, गुटका का धंधा से प्रतिदिन 60 से 70 लाख की वसूली कर सिलीगुड़ी से नवान्न भेजा जाता है। इसकी सीबीआई और ईडी से जांच के लिए लिखा है। इस सिंडीकेट का सरगना टीएमसी से जुड़े धीराज घोष, विनय बर्मन समेत अन्य कई है। जीएसटी चोरी सिंडीकेट सरगना धीराज घोष के द्वारा प्रतिदिन करोड़ों वसूली कर 60 से 70 लाख रुपया नवान्न तक पहुंचाया जा रहा है।
हद तो यह है की इस सिंडीकेट के द्वारा
गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर संपर्क होने की बात कही जाती है। इन लोगों को मेरी चेतावनी है की गृहमंत्री का नाम बदनाम करना छोड़ दे। वह अब बच नहीं सकते है। इस अवैध धंधे के कारण इस क्षेत्र में लगातार अवैध धंधे को पंख लग गया है। इसका सरगना धीराज घोष धंधे के अवैध कमाई से 400 प्लाट की खरीददारी दार्जिलिंग जिला में की है। इसका 160 डीड हाथ लगा है। सांसद ने कहा की हमने मांग की है कोलकोता तक जांच सीमित नहीं करना होगा। उत्तर बंगाल में सीबीआई टीम आए और पूरे गिरोह और उससे जुड़े लोगों पर शिकंजा कसे। सांसद ने कहा की सीबीआई जांच में अगर ये सभी निर्दोष साबित होते है तो हम उन्हें माला पहनाकर स्वागत करेंगे और दोषी पाए जाते है तो तिहार जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा की इस गोरखधंधे में अधिकारी हो नेता हो सभी को जेल जाना होगा। राजस्व की चोरी कभी माफ नहीं किया जा सकता है।

Back to top button