समूह के कर्ज से परेशान युवक कुआनो में कूदा

समूह के कर्ज से परेशान युवक कुआनो में कूदा

उप्र बस्ती जिलें में नगर थानांतर्गत कुआनो नदी के अमहट पुल से शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एक युवक के कूदने की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि युवक को नदी में छलांग लगाते हुए किसी ने नहीं देखा। पुल पर खड़ी बाइक व उस पर रखे कपड़े देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर में थानाध्यक्ष नगर देवेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी फुटहिया विवेकानंद तिवारी फोर्स संग मौके पर पहुंच गए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर खड़ी बाइक व उस पर रखे कपड़े से एक मोबाइल फोन मिला। इसकी मदद से युवक की पहचान बिफई निवासी महरीपुर के रूप में की गई। जेब से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें युवक ने लिखा कि उसने समूह और बैंक से पैसा कर्ज लिया था। उसने समूह और बैंक से कर्ज ले रखा है। इसी को लेकर वह काफी परेशान है और आत्महत्या करने जा रहा है। और लिखा है कि
नमक-रोटी खा लेना। मगर, समूह से कर्ज मत लेना। एक व्यक्ति का उस पर नाम
लिखा है, जिसके बारे में लिखा है कि वह उसे गाली देता था।
पुलिस के मुताबिक, उसे कुआनो नदी में कूदते हुए किसी नहीं देखा। सुसाइड नोट व बाइक बरामदगी के आधार पर अमहट पुल से कुआनो नदी में कूदकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस युवक को जांच करने में जुटी है।

Back to top button