सिद्धार्थनगर जिले में जेल में गांजा बिकवाने के आरोप में डिप्टी जेलर समेत चार कर्मी निलंबित
सिद्धार्थनगर जिले में जेल में गांजा बिकवाने के आरोप में डिप्टी जेलर समेत चार कर्मी निलंबित
उप्र सिद्धार्थनगर जिले में डिप्टी जेलर पर जेल में गांजा बिकवाने के गंभीर आरोपों की प्रथम दृष्टया पुष्टि होने पर डीआइजी जेल एसके मैत्रेय ने डिप्टी जेलर त्रिलोकी नाथ समेत चार कर्मियों को निलंबित कर दिया। इससे पूर्व डीएम ने निरीक्षण में गांजा मिलने पर मजिस्ट्रीयल जांच का आदेश देते हुए इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजी थी
जिलाधिकारी डा. राजा गणपति आर ने 25 सितंबर को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया था। इस दौरान जेल में 20 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में बंदी ने डिप्टी जेलर त्रिलोकी नाथ पर जेल में गांजा बिकवाने का आरोप लगाया। बताया कि डिप्टी जेलर गांजा न बिकने पर पिटाई करते हैं। इस काम में जेल के चार अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए थे।
डीआइजी जेल एसके मैत्रेय ने तीन दिन पूर्व जेल में गांजा मिलने के आरोपों की जांच की। प्रथमदृष्टया डिप्टी जेलर समेत चार कर्मियों की भूमिका इस मामले में संदिग्ध मिली। डीआइजी ने डिप्टी जेलर त्रिलोकीनाथ, हेड वार्डेन फूलचंद्र यादव जेल वार्डन उमेश कुमार और सौरभ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।