गोण्डा में हुई अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य समाज की बैठक सम्पन्न

किसी भी समाज को चलाने के लिए संगठन का मजबूत होना:राम दीन गुप्ता

गोंडा।अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महा सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मसकनवा कस्बे में सम्पन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ मां कमला के पूजन से हुआ। मां कमला के चित्र पर फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित व हवन कर किया गया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता ने कहा कि किसी भी समाज को चलाने के लिए संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है। देश की आजादी में समाज के लोगों का प्रमुख स्थान रहा। उन्होंने कहा कि कमलापुरी समाज को राजनीति में सम्मान और उचित स्थान मिलना चाहिए। इसके लिये सभी को एक जुट होकर समाज के सभी व्यक्ति को पिरोना होगा।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व दुष्यंत कुमार उर्फ ज्ञान को सर्व सम्मति से सौपा गया। उनको प्रदेश कार्यकारिणी एक सप्ताह में गठित करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कमलापुरी, राम कुमार , प्रभूदयाल, मनोज कमलापुरी, नीलेश , ज्वाला, चन्द्र शेखर, राधेश्याम, त्रिवेणी प्रसाद, बद्री प्रसाद, श्याम कुमार, संजय कुमार, रजनीश, सुभाष, शिवदास, रवीन्द्र कमलापुरी, राधेश्याम कमलापुरी, नीरज गुप्ता ,अजय, राम वृक्ष, सुनील, विजय, रामजी, हनुमान, आदि मौजूद रहे।

Back to top button