महराजगंज कांड के आरोपियों की सीजेएम के यहां हुई पेशी, भारी भीड़ को देखते हुए आवास पर लगी पेशी

बहराइच
जनपद के महाराजगंज में रविवार को हुए दंगा के मामले में सभी आरोपियों की शुक्रवार सुबह सीजेएम के आवास पर पेशी हुई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज में रविवार को हुए बवाल में पांच अभियुक्त गुरुवार को नानपारा क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए। उनकी पेशी शुक्रवार को दीवानी न्यायालय में होनी थी इसके लिए न्यायालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। लेकिन दीवानी न्यायालय में भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने सीजेएम से वार्ता कर आवास पर पेशी करवाई। शहर के पानी टंकी स्थित जजेज कालोनी में सभी की पेशी हुई। इस दौरान पुलिस का सख्त पहरा रहा।

Back to top button