मुझे दुबई-सउदी से मिल रही धमकी- बोले बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह
बंगाल बिहार सीमांत से अशोक झा:बिहार के अररिया लोकसभा के भाजपा सांसद अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने हाल में ही हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाली थी और इस यात्रा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जो बयान दिया उससे विवाद छिड़ गया।सांसद का विरोध जमकर हो रहा है. खुद सांसद का दावा है कि उनके बयान को साजिशन तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और माहौल बिगाड़ा गया. वहीं दूसरी ओर सांसद के बयान से एक वर्ग उग्र होकर सड़क पर उतर गया और आगजनी और नारेबारी की. सांसद ने दुबई और सऊदी अरब से धमकी मिलने की बात कही है. वहीं डीएम-एसपी ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया। सांसद को मिल रही धमकी, थाने में दिया आवेदन: अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपत्तिजनक व जान से मारने की धमकी व गाली-गलौज दिया गया है। इसको लेकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आहत होकर नगर थाना में अपने जान-माल की सुरक्षा के लिए, आवेदन देकर जानकारी उपलब्ध कराया है.सांसद के आइटी सेल के कर्मी ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स व फोन कॉल आदि ढंग से सांसद को धमकी दी जा रही है।अररिया सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब बार-बार कह रहा हूं कि मेरे बयान को तोड़-मोड़ कर परोसा जा रहा है, बावजूद कुछ उपद्रवी तत्वों के लोगों को कांग्रेस, एआइएमआइएम व राजद के नेता भड़का रहे हैं, वे जिले का माहौल गंदा करना चाह रहे हैं. मुझे दुबई, सउदी अरब से धमकी मिल रही है, मेरी जान को खतरा है। लेकिन पुलिस चुप्पी साधे हुए है। डीएम और एसपी सड़क पर उतरे, फ्लैग मार्च किया। अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह द्वारा हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान दिये गये भाषण को आपत्तिजनक मानते हुए एक वर्ग के युवाओं ने गुरुवार को जोकीहाट में दो अलग अलग स्थानों पर हाइवे जाम कर एमपी का पुतला फूंका. वहीं जिले में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर डीएम अनिल कुमार व एसपी अमित रंजन ने सद्भावना मंच अररिया के बैनर तले गुरुवार को फ्लैग मार्च किया। हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह द्वारा दिये गये बयान को लेकर एक विशेष समुदाय के लोगों ने जिला मुख्यालय में गत बुधवार को उग्र प्रदर्शन किया था। इस दौरान उग्र असामाजिक तत्वों द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों, चौक-चौराहों में लगे सांसद के बैनर-पोस्टर को फाड़ने के साथ अलग-अलग जगह तोड़फोड़ किया था।
फ्लैग मार्च निकालते हुए सख्त चेतावनी दी गई: इधर तमाम घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने जिले में शांति व्यवस्था बहाल रहे व कानून विधि व्यवस्था में कोई हस्तक्षेप न करें को लेकर फ्लैग मार्च निकालते हुए सख्त चेतावनी दी गई। हालांकि फ्लैग मार्च से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परमान सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। शहर में बुधवार से लेकर गुरुवार की सुबह से ही पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी। फ्लैग मार्च में वरीय पदाधिकारी सहित पुलिस सदल-बल के जवान भी शामिल थे।