Basti News: पुरानी रंजिश में हबीबुल्लाह की हत्या जांच में जुटी पुलिस
Basti News: पुरानी रंजिश में हबीबुल्लाह की हत्या जांच में जुटी पुलिस

उप्र बस्ती-सिद्धार्थनगर के बॉर्डर पर पड़री गांव के पास सिरसिया घाट पर 24 अक्तूबर को मिले शव की पहचान के बाद रुधौली पुलिस जांच कर रही है। थानाक्षेत्र के हटवा बाजार निवासी हबीबुल्लाह (35) पुत्र मो. रजा का शव सिरसिया घाट पर मिलने के बाद मृतक की पत्नी हुस्नआरा ने पुरानी रंजिश में हुई हत्या बताते हुए गांव निवासी सुभाष व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
तहरीर में कहा गया है कि नाच देखकर घर वापस आते समय आरोपियों ने हबीबुल्लाह की पीटकर हत्या कर दी और शव को छुपाने की नीयत से उसे सिरसिया पुल के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 23 अक्तूबर की रात हबीबुल्लाह दलित बस्ती के पास डीजे पर हो रहे नाच देखने गए थे। उसके बाद वह घर नहीं लौटे, परिजन खोजबीन कर रहे थे। पत्नी हुस्नआरा मायके संतकबीरनगर गई थी। अगले दिन शाम को सिरसिया घाट पर हबीबुल्लाह का शव पाया गया, जो काले रंग का शर्ट और पैंट पहने हुए थे। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार व फोरेंसिक टीम ने जांच किया तथा शव की शिनाख्त के लिए फोटो सोशल मीडिया पर डाला था। गांव के लोगों ने शव की पहचान किया। गांव के लोग व पत्नी मोर्चरी पर पहुंचे जहां शव की पहचान कराई गई।