कुएं की बोरिंग से ईंट निकालते दो मजदूर दबे एक की मौत दो घण्टे चला रेस्क्यू

 

लखीमपुर खीरी।कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी अमीर नगर के अंतर्गत आज शाम खेत में बने बोरिंग के कुएं से ईंटें निकलते समय कुएं के ढह जाने के कारण उसमें दो युवक दब गए । तीसरा व्यक्ति जो कुएं के बाहर खड़ा हुआ था उसके चीखने चिल्लाने पर लोग पहुंचने लगे और सूचना पुलिस चौकी अमीर नगर को दी गई तत्काल पुलिस चौकी अमीर नगर प्रभारी सतीश द्विवेदी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। तुरंत मौके पर जेसीबी को बुलाया गया। एक-व्यक्ति को जिसका हाथ ऊपर दिख रहा था तत्काल उसे बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है ।वहीं दूसरे दबे हुए व्यक्ति के लिए जेसीबी के द्वारा लगभग 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला जा सका जिससे तत्काल एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मोहम्मदी भेजा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अमीर नगर निवासी बहिदुल्ला खां के खेत मे बने कुए में लगी ईंटें इदरीश पुत्र वहीदुल्ला और कल्लू पुत्र सरफू निकाल रहे थे कि अचानक कुआं भर भरा कर बैठ गया और दोनों युवक उसमें दब गए। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार अरुण कुमार सिंह थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे घटना में रफायतुल्लाह पुत्र सरफू की मौत हो गयी।

Back to top button