मासूम छात्रा से दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मासूम छात्रा से दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र में एक शिक्षक की ओर से स्कूल में मासूम छात्रा से घिनौनी करतूत किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक छात्रा ने शिक्षक की करतूत को अपनी मां से बताई तो मामले का खुलासा हुआ। परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर थाने में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।
मां की तहरीर के मुताबिक एलकेजी की छात्रा घर से स्कूल पढ़ने गई थी। उसी विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक प्रकाश चन्द्र वर्मा बच्ची के साथ छेड़खानी करने लगा। छात्रा के डरी-सहमी होने के कारण मां ने उससे पूछा तो उसने शिक्षक की हरकत को बताया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी प्रकाश चन्द्र वर्मा निवासी ग्राम सुल्तानपुर, थाना कलवारी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर अदालत के आदेश पर उसे जेल रवाना कर दिया गया है।