Basti News: दहेज हत्या में पति और सास गिरफ्तार

Basti News: दहेज हत्या में पति और सास गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र माली टोला मंगल बाजार में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति, सास समेत 12 ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। संदिग्ध हाल में मौत के बाद शव लेकर दाह संस्कार के लिए मूड़घाट पर ससुराली पहुंच गए थे। इस बीच मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस ने शव को मूड़घाट से कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा था। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि दहेज हत्या में आरोपी पति अजय सैनी और सास कलावती को टीम ने गुरुवार को रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली के पटेलनगर मोहल्ला निवासी विजय कुमार सैनी ने तहरीर में बताया है कि उनकी बहन आशा सैनी (27) की शादी आठ फरवरी 2021 को पुरानी बस्ती के माली टोला निवासी अजय सैनी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही बहन को दहेज के लिए ससुराली प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर पांच नवम्बर को आशा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। वहीं घटना के बाद ससुराली बीमारी के चलते मौत की बात कहते हुए शव को दाह संस्कार करने के लिए मूड़घाट पहुंच गए थे। मायके पक्ष ने आशा की हत्या का आरोप लगाते हुए डायल 112 पर शिकायत की थी।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज बड़ेबन दाह संस्कार स्थल पर पहुंच गए थे। पुरानी बस्ती पुलिस ने मंगल बाजार माटी टोला निवासी पति अजय सैनी, ससुर रामकिशोर सैनी, सास कलावती के अलावा रवि सैनी, अमित सैनी, राजू सैनी, वीरु सैनी, सोनू सैनी, अवधेश सैनी, समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Back to top button