UP News: बस्ती जिले की चार सड़कों के नमूने फेल शासन को सौंपी रिपोर्ट अभियंताओं पर लटकी तलवार
UP News: बस्ती जिले की चार सड़कों के नमूने फेल शासन को सौंपी रिपोर्ट अभियंताओं पर लटकी तलवार
उप्र बस्ती जिले में बने चार सड़को के लिए गए नमूने लैब की जांच में हुए फेल । जिसकी रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने शासन को सौंप दी है। शासनस्तर पर इन सड़को की जांच कराया गया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 नवंबर की समीक्षा बैठक में सभी जिलों में जांच कराने के निर्देश दिए थे। जिसमें बस्ती जिले के लकड़मंडी मखौड़ा से मार्ग से स्वामी नारायन छपिया मार्ग, टिनिच कप्तानगंज मार्ग, छावनी से रजवापुर मार्ग, महसो चमड़ा फैक्टी से शुभमनगर मार्ग के सड़कों के नमूने लिए गए थे।
लैब की रिपोर्ट के अनुसार, इन सड़कों की जांच की गई थी, उनमें तारकोल और इमल्शन मानक के अनुरूप नहीं मिला। बजरी के प्रयोग में भी गड़बड़ी की गई थी। सभी जिलों में ये नमूने दूसरे जोन के मुख्य अभियंताओं ने की थी। उनकी जांच रिपोर्ट शासन को मिल चुकी हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार इन जिलों के अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए फाइल उच्चस्तर पर भेजी जाएगी।