“Siligudi Mayoor school ” में मनाया रंगारंग तरीके से मनाया गया कलाजंली उत्सव
“Siligudi Mayoor school ” में मनाया रंगारंग तरीके से मनाया गया कलाजंली उत्सव
– हैप्पीनेस थीम पर स्कूल के छात्र- छात्राओं ने किया अपने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन
– खाने के शौकीन भी पाक कला से कई प्रकार के व्यंजन देख रह गए
अशोक झा, सिलीगुड़ी: मिनी इंडिया के नाम से चर्चित सिलीगुड़ी में मेयो संचालित सिलीगुड़ी Mayoor school ke अकादमिक ब्लॉक में धूमधाम और रंगारंग माहौल में कलाजंली उत्सव मनाया गया। यह साल का एक ऐसा उत्सव है जिसका स्कूल के छात्र छात्राएं बेसब्री से तैयारी के साथ इंतजार कर रहे थे। यही कारण है हैप्पीनेस थीम पर स्कूल के छात्र- छात्राओं को प्रतिभा का होगा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका मिला। स्कूल के चेयरमैन विमल डालमिया और स्कूल की संचालिका निवेदिता चक्रवर्ती ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर बताया कि यह कलाजंली उत्सव साल का सबसे प्रतीक्षित कार्यक्रम है। इसके माध्यम से जहां छात्र – छात्राएं उत्सव को जश्न के रूप में मनाते है। यह उत्सव एक जीवंत यात्रा हैं। इसके माध्यम से खुशी, रचनात्मकता और हमारे छात्रों की अविश्वसनीय वृद्धि का उत्सव का आनंद है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने संगीत, नृत्य और रंगमंच का मनमोहक प्रदर्शन किया। जिसे देखने वाले अभिवाभक हैरान थे कि उनके घर में भी इस प्रकार की प्रतिभा अबतक छुपी हुई थी जिसे मयूर स्कूल ने उभारने का मौका दिया है। छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए परियोजनाओं और कलात्मकता का प्रदर्शन ऐसा था मानों कम उम्र में ही बच्चे सोच से बड़े हो गए है। छात्र छात्राओं के प्रोजेक्ट को देखकर आए आगंतुक अपने आप को प्रशंसा किए बिना खुद को रोक नहीं पा रहे थे। इसे हम रचनात्मक प्रदर्शनी मान खुशी दिखाई दे रहे थे। रसोई में कौशल का एक रमणीय प्रदर्शन के माध्यम से पाककला के चमत्कार ओर निपुणता के पैमाने तो ऐसा था कि बड़े- बड़े सेफ उनके सामने वैन है। छात्र छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर स्कूल प्रबंधन और स्कूल के शिक्षक शिक्षिका भी काफी आनंदित दिखाई दिए।