बीएचयू की तीन छात्राओं का फ्रांस की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के लिए चयन

बीएचयू की तीन छात्राओं का फ्रांस की प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप के लिए चयन

फ्रेंच अध्ययन विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में अध्ययनरत बंसरी ठक्कर (शोध छात्रा), रोज थॉमस (एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) तथा और कुमारी समृति जसवाल (एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) को फ्रांस में प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति के लिए चुना गया है। इस कार्यक्रम के तहत इन छात्राओं को फ्रांस के विभिन्न शहरों के विद्यालयों व विश्वविद्यालयों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। Assistant d’anglais स्कॉलरशिप फ्रांस के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रायोजित व वित्तपोषित है, तथा भारत में फ्रांस के दूतावास के तहत फ्रेंच इंस्टिट्यूट द्वारा चलाई जाती है।

Back to top button