दिल्ली, एनसीआर व हरियाणा एवं यूपी में कई जगह भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली। दिल्ली, एनसीआर व हरियाणा एवं यूपी में कई जगह भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.0 की तीव्रता दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली के पास धौला कुआं के नीचे 5 किमी नीचे होना बताया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप पर पोस्ट करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि सुरक्षा और सावधानियों का पालन करें, अधिकारी स्तिथि पर नजर बनाए हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने भी पोस्ट किया है… आशा है कि आप सुरक्षित होंगे, मदद के लिए 112 पर फोन करें।* प्रधानमंत्री ने लोगों से संभावित झटकों से सतर्क रहने की अपील की है। भूकंप के झटके सुबह 5-36 पर आए। खबर लिखे जाने तक किसी जनहानि व नुकसान की खबर नहीं है।

Back to top button