दिल्ली फेयर 2022 में दिल्ली के पति-पत्नी व बेटी के जूतें में हस्तशिल्प के हुनर को देखकर चरण छूने को करेगा दिल
नईदिल्ली। चरणपादुका से तरह-तरह के जूते-चप्पल के युग में दिल्ली के अनिल पत्नी मानसी व बेटी विभा के साथ कॉटन के इम्ब्राइडरी शूज का खजाना लेकर इस मेले में आए हैं। कॉटन् के शूज इम्ब्राइडरी के साथ तरह-तरह के डिजाइन में बनाने का काम जो अनिल कर रहे हैं,उसकी सबसे ज्यादा मांग अरब देशों में हैं। मक्का-मदीना में हज करने के दौरान अधिकांश हाजियों के पैरों में कॉटन से बने आरामदायक शूज दिल्ली से अनिल की कंपनी एमवी इंटरनैशनल के ही है हैं। दुनिया के अब तक 25 देशों में इम्ब्राइडरी कॉटन शूज धूम मचा रहे हैं। इनके स्टॉल् पर निर्यातकों की कारोबारी पूछताछ खूब हो रही है।