बस्ती -गोण्डा रेलमार्ग पर मालगाडी के डिब्बे का लॉक तोड़कर चोरी किए 30 बोरी गेंहू के साथ 6 गिरफ्तार
रेलवे -सिविल पुलिस की संयुक्त टीम ने मालगाडी से चोरी कर उतारे गये 30 बोरी गेंहू के साथ 6 चोर किए गिरफ्तार

गोण्डा।पूर्वोत्तर रेलवे के गोण्डा- बस्ती रेल प्रखंड के लखपतनगर रेलवे-स्टेशन के यार्ड मे खडी मालगाडी का लाक तोड़कर उतारे गये तीस बोरी गेंहू के साथ सिविल पुलिस व रेलवे पुलिस ने छः लोगो को पश्चिमी आऊटर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बताते चले की सोमवार रात लगभग बारह बजे मनकापुर रेलवे-स्टेशन की ओर से आ रही गेंहू लदी मालगाडी जैसे लखपतनगर रेलवे-स्टेशन के यार्ड मे खडी हुई की एक डिब्बे का लाक तोड़कर चोरो द्वारा उसमे लदी गेंहू की बोरियो में तीस बोरी गेंहू के उतार रेलवे-स्टेशन के पश्चिमी आऊटर के पास झाडियो मे छुपा दिया है।
मंगलवार दिन के लगभग 9 बजे चोर उन चोरी की बोरियो के बेचने की फिराक मे खडे हुए थे इसी बीच मनकापुर कोतवाली पुलिस को किसी से सूचना मिली थी की गेंहू मालगाडी से चोरी कर बेचने के लिए कुछ लोग वहा इकट्ठा है सूचना मिलते ही उप निरीक्षक शुभाष चौबे, प्रेम पाठक हेड कांस्टेबल संदीप यादव, प्रभाकर चौधरी कांस्टेबल राजू सिंह ने तत्काल आरपीएफ पोस्ट मनकापुर को सूचना दी मौके पर आरपीएफ पोस्ट के उपनिरीक्षक राम पाल सिंह,हेड कांस्टेबल अजय कुमार माल हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुधीश नारायण सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर शिव सहाय सिंह बेनीपुर,मोहन, भोला,रक्षाराम, असई,चन्द्र बली ग्राम रमई जोत पेरीपोखर मनकापुर कोतवाली सहित छः लोगो को मालगाडी के लाक तोड़कर उतारे गये 30 बोरी गेंहू सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मनकापुर कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक ने बताया है की गिरफ्तार आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियो एवं बरामद गेंहू की बोरियो सहित रेलवे आरपीएफ पोस्ट मनकापुर को सौंप दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ एस के मिश्रा ने बताया है की गिरफ्तार 6 अभियुक्तो के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।