25 करोड़ के तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम लूटकांड में अपराधियों का इनकाउंटर, दो गिरफ्तार, तीन झोला आभूषण बरामद
एसआईटी गठित, अब अपराधियों की खैर नहीं

अशोक झा, पटना: बिहार के आरा में तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में हुई 25 करोड़ से ज्यादा की लूटकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों का एनकाउंटर किया है। पुलिस के अनुसार लूट के बाद भाग रहे दो लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हुए हैं।
विहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब न केवल छोटे दुकानदार, बल्कि ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम भी उनके निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में भोजपुर के आरा, सारण के सहाजितपुर और पूर्णिया में हुई लगातार लूट की घटनाओं ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
भोजपुर के आरा स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 10 मार्च 2025 सोमवार को हुए लूटकांड ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी डोरीगंज के रास्ते छपरा की ओर भाग रहे थे। लूट के दो घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई कर बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटीपुल के पास उन्हें रोकने की कोशिश की। तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए। इस घटना में दो अभियुक्त के साथ दो पिस्टल, 10 कारतूस, तनिष्क शोरूम से लूटे गए जेवरात जिसे दो बड़ा झोला में भरकर रखा गया था एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित कर छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान विशाल गुप्ता, पिता- भुनेश्वर प्रसाद, दीघवारा, सारण और कुणाल कुमार पिता- प्रदीप राय, सेमरा, सोनपुर के रूप में की गई है। SIT का गठन, अन्य अपराधियों की तलाश जारी: पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि घटना के मुख्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और शेष फरार अपराधियों की तलाश के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।सारण की आभूषण दुकान में लूट, विरोध करने पर चली गोली:सारण जिलांतर्गत सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ बाजार में 30 जनवरी 2025 को हुई लूट की घटना ने भी लोगों को झकझोर दिया। मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने दिन के करीब तीन बजे स्वर्ण व्यवसायी सुभाष कुमार की दुकान में लूटपाट की। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। इस दौरान दुकान से बाहर निकल रहे बीस वर्षीय युवक अनूप कुमार को गोली लग गई, जो उसकी बाईं कलाई को छूते हुए निकल गई। उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर में भर्ती कराया गया और बाद में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।स्वर्ण व्यवसायी सुभाष कुमार ने बताया कि दुकान से नकदी और आभूषण लूटे गए हैं, लेकिन अभी तक लूट की कुल राशि का आकलन नहीं हो सका है। पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। खासकर लग्न मुहूर्त की खरीदारी को ध्यान में रखते हुए दुकान में रखे गए गहनों की जानकारी अपराधियों तक कैसे पहुंची, यह सवाल बना हुआ है।हालांकि इस मामले में सारण पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर लूट का खुलासा कर दिया और लगभग सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है।पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में भी हुई थी करोड़ों की चोरी: इससे पहले 26 जुलाई 2024 को पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई बड़ी लूट ने भी राज्यभर में खलबली मचा दी थी। घटना दिन के करीब 12 बजे हुई थी, जब चार से छह की संख्या में अपराधी शोरूम में घुसे और हथियार के बल पर करोड़ों के जेवरात लूट लिए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भागने के दौरान एक अपराधी की बाइक असंतुलित होकर गिर गई, लेकिन वह तुरंत संभलकर फरार हो गया। उसकी पिस्तौल भी सड़क पर गिर गई, जिसे एक ई-रिक्शा चालक मौके से उठाकर ले भागा। पुलिस इस मामले में दो से तीन करोड़ की लूट की बात कह रही है, जबकि शोरूम कर्मियों ने करीब 20 करोड़ की लूट का दावा किया है।