गोण्डा में दहेज हत्या केस से नाम निकालने का रिश्वत मांगने वाला दीवान हुआ गिरफ्तार, सीओ सिटी के खिलाफ जांच का आदेश
गोण्डा।दहेज हत्या के मुकदमे मे नाम निकलवाने के नाम पर तीन लाख रूपए की मांग कर रहे सीओ सिटी के पेशकार को पीडित की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली मे भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराकर गिरफतार कराये जाने के बाद सीओ सिटी के विरुद्ध जांच के आदेश दिये है।
देहात कोतवाल क्षेत्र के दुरगुडवा गांव के संतोष कुमार ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत कुमार जायसवाल से एक शिकायत करते हुए बताया की हमारे भाई पवन कुमार की पत्नी नीलू ने 24 दिसम्बर को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। जिसमे उसके ससुराल वाले हमारे पांच भाईयो प्रदीप, पिन्टू,अशोक, प्रार्थी संतोष सहित पवन मृतका के पति के विरुद्ध 25 दिसंबर को दहेज हत्या अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।जबकि मै भाईयो मे सबसे बडा हू सारे भाई हम लोग अलग-अलग स्थानो पर घर बनाकर 2009 से ही रहते थे इस मामले से कोई वास्ता नही था।
सीओ सिटी कार्यालय मे तैनात दिवान दिलीप प्रजापति अचानक दो माह बाद अपने मोबाईल नम्बर से फोन करके कहा वहाटसप पर वाइस काल करो। वाइस काल किया तो इनके द्वारा नाम निकालने के लिए पैसे का डिमांड किया जाने लगा। पैसे की असमर्थता जताने पर गहने जमीन बेच कर पैसे की मांग बराबर फोन करके करते थे। हमने वाइस काल का लाउडस्पीकर आन कर दूसरे मोबाइल फोन पर आवाज इनकी रिकार्ड कर ली।
सीओ नगर कार्यालय पर जाकर इनसे मिला तो अपनी मांग को दोहराते हुए 3 लाख रूपए की व्यवस्था करने की बात करते हुए। बराबर फोन कर नाम निकालने की बात पर पैसे की मांग की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पीडित संतोष कुमार की शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए उसके द्वारा उपलब्ध कराये गये साक्ष्य वाइस काल की दूसरे मोबाइल से की गई रिकार्डिंग से दीवान दिलीप प्रजापति की आवाज मेल खाने पर तत्काल आरोपी दिवान दिलीप प्रजापति के विरुद्ध कोतवाली नगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी दिवान को गिरफ्तार कराने के उपरान्त सीओ नगर के विरूद्ध जांच के आदेश दिए है।