सिलीगुड़ी में 21 जुलाई को ‘उत्तरकन्या चलो’ अभियान को लेकर विवाद, अनुमति को लेकर तनाव

शहीद दिवस के दिन भाजपा ममता सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार


अशोक झा/ सिलीगुड़ी: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने 21 जुलाई को ‘उत्तरकन्या चलो’ अभियान का आह्वान किया है। भाजपा का दावा है कि इस अभियान के जरिए मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल सचिवालय ‘उत्तरकन्या’ तक जुलूस निकाला जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, इस अभियान में पश्चिम बंगाल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के मौजूद रहने की संभावना है। हालांकि, भाजपा ने आरोप लगाया है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने अभी तक इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है। भाजपा के सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष ने इस पर कड़ा रोष जताया है।दूसरी ओर, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, “तृणमूल कांग्रेस कई वर्षों से 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती आ रही है। उस दिन भाजपा का यह कार्यक्रम दरअसल शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम को बाधित करने के इरादे से किया गया था।”पइस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त सी सुधाकर ने कहा, “कानून-व्यवस्था के मुद्दे को गंभीरता से देखा जा रहा है। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।” अब देखना यह है कि इस अभियान को आखिरकार मंजूरी मिलेगी या फिर शहर में राजनीतिक गर्मी बढ़ती रहेगी।

Back to top button