टीवी एक्टर तुनिशा शर्मा ने सेट पर लगाई फांसी,अस्पताल में मौत
मुंबई। मशहूर TV एक्टर तुनिशा शर्मा की सुइसाइड से मौत।मात्र 20 साल की थी।टीवी सेट पर ही फाँसी लगाई। अस्पताल में इलाज के दौरान टुनीशा की मौत। दास्तान-ए-काबुल सीरियल की एक्ट्रेस थी टुनिशा। सेट पर ही टुनिशा शर्मा ने लगाई फांसी। अलीबाबा सीरियल में काम किया था। कई फ़िल्मों में बाल किरदार भी निभा चुकी है।