बस्ती सीएमओ की जांच में अस्पताल से गैरहाजिर रजिस्टर पर हाजिर
बस्ती सीएमओ की जांच में अस्पताल से गैरहाजिर रजिस्टर पर हाजिर
उप्र बस्ती जिले में सीएम आरोग्य मेला की जांच करने रविवार को सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र जगदीशपुर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने दस मरीज देेखे थे। सीएमओ ने उपस्थिति पंजिका जांची तो पता चला कि पीएचसी पर तैनात चिकित्सक डा. श्याम कृष्ण वैश्व कई माह से अनुपस्थित चल रहे है। लेकिन उनकी हाजिरी रजिस्टर पर बना है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए सीएमओ ने दो एसीएमओ की कमेटी गठित कर दी है। और पंद्रह दिन में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है। सीएमओ की जांच में पाया कि चिकित्सालय में बने आवास में कोई कर्मचारी निवास नहीं कर रहा है जिससे भवन की स्थिति जर्जर हो गई। इसके अलावा ओपीडी पर्ची पर क्रमांक नहीं अंकित था। चिकित्सालय पर प्रसव केंद्र भी है जहां मंजू वर्मा की तैनाती है। उन्होंने मात्र दो प्रसव कराए गए हैं। लैब सहायक प्रभात कुमार वर्मा ने चार जांच किया गया था सभी कक्षों के बाहर संबंधित विभाग का नाम लिखने के लिए सीएमओ ने निर्देश दिया है।