सीईओ ने ग्रेटर नोएडा को 26 जनवरी तक और हरा-भरा व सुंदर बनाने का दिया लक्ष्य

प्रमुख मार्गों पर थीम फ्लॉवर बेड विकसित करने के दिए निर्देश


ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान विभाग की समीक्षा कर 26 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के सभी प्रमुख मार्गों को हरा-भरा व सुंदर बनाने का लक्ष्य उद्यान विभाग को दिया है।
सीईओ ने प्रमुख मार्गों के किनारे बड़े आकार के डिजाइनर गमले लगवाने को कहा है। उद्यान विभाग ने इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रमुख सड़कों पर थीम आधारित फ्लॉवर बेड विकसित किए जाएंगे। इससे सड़कों की खूबसूरती बहुत बढ़ जाएगी। इसकी शुरुआत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होगी। ग्रीन बेल्ट को भी थीम पर विकसित करने को कहा है। सीईओ ने चेतावनी दी कि सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट के लिए छोड़ी गई कोई भी जगह खाली दिखी तो कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा में 62 गोलचक्कर हैं। इनमें से कई गोलचक्करों को निजी संस्थाओं ने अडॉप्ट कर रखा है। इन गोलचक्करों का मौके पर निरीक्षण कर और बेहतर बनवाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख मार्गों से दिखने वाली दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां बनवाने और मेट्रो पिलर पर भी पेंटिंग बनवाने के निर्देश दिए। सीईओ ने निजी संस्थानों से फसाड लाइटिंग जल्द शुरू कराने के निर्देश विद्युत अभियांत्रिकी विभाग को दिए। इसकी पॉलिसी पर प्राधिकरण बोर्ड अपनी मुहर लगा चुका है। सीईओ ने उद्यान विभाग से ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क की तरह ही थीम पार्क ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी विकसित करने को कहा है। उन्होंने इन सभी कार्यों को 26 जनवरी तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। बैठक में एसीईओ आनंद वर्धन, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, प्रबंधक नथौली सिंह व गौरव बघेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button