एसडीएम गुलाब चंद्र ने शराब के दुकानों का किया निरीक्षण
एसडीएम गुलाब चंद्र ने शराब के दुकानों का किया निरीक्षण
उप्र हर्रैया एसडीएम गुलाब चंद्र ने शनिवार को कस्बे के तीन शराब दुकानों को औचक निरीक्षण किया। जांच में स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी मिलने पर दो दुकानों पर दस-दस हजार और एक दुकान पर कोविड नियमों का पालन न करने पर दो हजार का जुर्माना लगाया। जांच टीम पहले जिवधरपुर गांव के सामने संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने सेल्स मैन से स्टॉक रजिस्टर मांग कर देखा तो उसमें कई जगह ओवर राइटिंग मिला। सुधार करने की नसीहत देते हुए 10,000 हजार का जुर्माना लगाया। इसी के बगल स्थित बीयर बार की जांच किया तो यहां भी स्टॉक रजिस्टर में खामियां मिलीं। एसडीएम ने बार पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। महुघाट स्थित देशी शराब ठेके पर कोविड नियमों का पालन होता नहीं मिला। दुकान पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया। एसडीएम ने बताया कि ओवर रेटिंग को रोकने के लिए शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। स्टॉक रजिस्टर में खामी मिलने पर बीयर बार और एक अंग्रेजी शराब की दुकान पर दस-दस हजार और देशी शराब की दुकान पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 48 घंटे में जुर्माना जमा न करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। टीम में थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक अंगद गोंड, राजस्वकर्मी आदि मौजूद रहे।