सवारियों से भरा आटो सड़क पर पलटा, मासूम की मौत
सवारियों से भरा आटो सड़क पर पलटा, मासूम की मौत
उप्र बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के खरहरा पोखरा के पास बुधवार रात एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार एक महिला, एक मासूम व चालक को गंभीर चोटें आईं। जबकि चार अन्य को हल्की चोट आईं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्टौआ ले जाया गया। जहां मासूम समेत तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर दो माह की पायल पुत्री रामललित को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बुधवार रात बस्ती से सोनहा की तरफ जा रहे आटो पर सोनहा थाना क्षेत्र की नरखोरिया निवासी पूजा (30) पत्नी विश्वनाथ, उनके परिवार की दो माह की पायल पुत्री रामललित समेत कुल सात लोग सवार थे। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के खरहरा पोखरे के पास अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पूजा, दो माह की पायल और ऑटो चालक राजेश निवासी चाइबारी थाना कोतवाली गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य को हल्की चोट आई। मौके पर जुटे लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्टौआ भेजा गया। यहां से चिकित्सक ने पूजा, पायल और चालक राजेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बेटी की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।