नोएडा के पुलिसकर्मियों ने 24 घन्टे में एक दिन का वेतन बटोरकर घायल छात्रा के इलाज को दिया 11 लाख रुपये
गौतमबुद्ध नगर पुलिस को सलाम!
ग्रेटर नोएडा हादसे में बुरी तरह घायल बीटेक फाइनल ईयर की स्टूडेंट स्वीटी कुमारी का इलाज करवाने के लिए जिले के सभी पुलिसकर्मी एक दिन का वेतन देंगे। यह धनराशि 10 लाख रुपये है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का यह निर्णय हृदय को छू लेने वाला है। .@CP_Noida के निर्देशानुसार डीसीपी मुख्यालय द्वारा गौतमबुद्धनगर पुलिस की तरफ से घायल छात्रा स्वीटी के परिजनों को आर्थिक मदद हेतु 11 लाख रुपए शुक्रवार को दिए गए जिसमें पुलिस कमिश्नर द्वारा 01 लाख रुपए का अतिरिक्त चेक दिया गया जिससे छात्रा को बिना किसी रुकावट के बेहतर इलाज मिल सके।